Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सपनों से जानिए भविष्य की प्रगति के संकेत | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खुसुर फुसुर » सपनों से जानिए भविष्य की प्रगति के संकेत

सपनों से जानिए भविष्य की प्रगति के संकेत

dreamसपनों की अनूठी दुनिया सदा से रहस्य और शोध का विषय रही है। पुराण विशेषज्ञ, मनोविज्ञानी और स्वप्नशास्त्री इन तीनों प्रकार के विद्वानों का स्वप्न फल के विषय में अलग-अलग मत होता है। एक ही सपने का अर्थ तीनों अलग-अलग ढंग से देते हैं।

यहां हम पुराणों और स्वप्नशास्त्रियों के अनुसार उन सपनों के फलों की जानकारी दे रहे हैं जिनसे यह पता चलता है कि आपकी जीवन में कब होगी उन्नति और कब मिलेगा राज्यपद-

* यदि स्वप्न में व्यक्ति सफेद घोड़े, सफेद बैलों से खींचे जा रहे रथ पर सवारी करता है तो उसे ऊंचे पद की प्राप्ति होती है। जिसका मस्तक स्वप्न में किसी श्वेत वस्त्रधारी पुरुष के द्वारा काटा जाता हो उसको राज्य पद प्राप्त होता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में विष्ठा खाता है और घृणा नहीं करता, वह राज्य पद प्राप्त करता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में दूसरे के द्वारा किया गया वमन चाटता है उसे ऊंचे पद की प्राप्ति होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में अपने शत्रुओं को पराजित करता है या किसी दूसरे द्वारा शत्रुओं को पराजित होता देखता है वह व्यक्ति पदोन्नति प्राप्त करता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में किसी की जीभ पर कुछ लिखता है उसे विद्या की प्राप्ति होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में घोड़े पर सवार होकर दूध पीता है उसे राज्य पद प्राप्त होता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में विष्ठा अथवा पेशाब से अपने शरीर को सना देखकर मूत्र पीता है अथवा विष्ठा खाता है उसे राज्य में उच्चाधिकार प्राप्त होता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में सफेद घोड़े या सफेद बैल से जुते रथ पर सवार होकर उत्तर की ओर जाता है उसे निश्चित राज्य पद की प्राप्ति होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में कानों में कुंडल, माथे पर मुकुट और गले में मोतियों का हार धारण करता है वह निश्चित ही राज्य पद को प्राप्त करता है।

* स्वप्न में जिस व्यक्ति को अपने सिर पर घर जलता दिखाई दे उसे राज्य पद मिलता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में मिट्टी के बरतनों में पशुओं के मांस को पकाता है वह राज पद प्राप्त करता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में नदी में पड़ने वाली भंवर, स्वस्तिक और मंगलसूचक वस्तुओं को देखता है, उसे राज्य अधिकार की प्राप्ति होती है।

* जो व्यक्ति चमकती तलवार, छुरी अथवा शंख को स्वप्न में देखता है उसे राज्य पद की प्राप्ति होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में किसी नगर अथवा किसी गांव को सेना लेकर घेरता है वह उस गांव या नगर का प्रमुख अथवा राज्य में मंत्री पद प्राप्त करता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में अंडा देखता है उसे धन की प्राप्ति होती है, परंतु अंडा टूटा हुआ हो तो धन की हानि होती है।

* यदि स्वप्न में सफेद बकरी (बकरा नहीं) दिखाई दे तो ऊंचे पद की प्राप्ति होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में कमल के पत्ते पर बैठकर खीर खाता है वह राज्य पद को प्राप्त करता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में बहुत वर्षा या भयंकर अग्नि की ज्वाला देखता है उस पर लक्ष्मी कृपा करती है अर्थात उसे धन प्राप्त होता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में गाय, बैल, पक्षी, हाथी पर चढ़कर अपने आपको समुद्र को पार करता हुआ देखे वह राजा होता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में जलक्रीड़ा करता है उसके सौभाग्य में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में सफेद महल, सफेद तोरण या सफेद छत देखता है उसके धन और संतान की वृद्‍धि होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में तारा, बादल और गरजती बिजली को देखता है उसको राज्य पद की प्राप्ति होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में कर्पुर, कस्तूरी, चंदन से अपने शरीर को लीपता है, उसकी मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होती है और उस इच्छित पद मिलता है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता हो उसके घर में लक्ष्मी स्थायी रूप में निवास करती हैं।

* स्वप्न में यदि कोई व्यक्ति वेश्या स्त्री के कुचों को स्पर्श करे और उसके साथ क्रीड़ा करते हुए चुंबन ले या उसके साथ रतिक्रिया करता हुआ देखे तो उसके धन और कलत्र सुख में वृद्धि होती है।

* स्वप्न में यदि कोई व्यक्ति में चावल को देखता है या खाता है उसे धन की प्राप्ति होती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में सफेद हाथी पर चढ़कर नदी के किनारे चावल खाता है वह पुरुष भूमि का स्वामी बनता है अर्थात राजा बनता है।

सपनों से जानिए भविष्य की प्रगति के संकेत Reviewed by on . सपनों की अनूठी दुनिया सदा से रहस्य और शोध का विषय रही है। पुराण विशेषज्ञ, मनोविज्ञानी और स्वप्नशास्त्री इन तीनों प्रकार के विद्वानों का स्वप्न फल के विषय में अल सपनों की अनूठी दुनिया सदा से रहस्य और शोध का विषय रही है। पुराण विशेषज्ञ, मनोविज्ञानी और स्वप्नशास्त्री इन तीनों प्रकार के विद्वानों का स्वप्न फल के विषय में अल Rating:
scroll to top