जीवन निरंतर चलने का नाम है समय न कभी रूका है और न रूकेगा हम अपनी सुविधा अनुसार इसे श्रेणियों में जरूर बांट लेते है कभी चैत की प्रतिपदा में नववर्ष मनाते है तो कभी एक जनवरी को । और इस बहाने हम कुछ न कुछ उत्सवी भी हो जाते है तो कभी कुछ न कुछ नया करने की ठान भी लेते है । ऐसा ही एक अवसर आज फिर हमारे सामने है जब हम बीते वर्ष (2014) से बिदा लेते हुये नये वर्ष (2015) में प्रवेष कर रहे है।
वैसे तो आज की प्रतिस्पद्री जिंदगी में हमें ठीक से खाने, पीने, सोने को समय वमुष्किल मिल पाता है फिर ऐसे में सोचने, विचारने, चिंतन के लिये वक्त ही नहीं मि पाता एक मजदूर की तरह पैसा कमाने में लगे रहते है और फिर एक चैकीदार बनकर उसकी रखवाली करते है। इस आपाधापी भरे जीवन में हमारे जीवन मूल्य भी खो जाते है। सत्य, प्रेम, करूणा की जगह हम झूठ, राग द्वेष और दुष्टता से भर जाते है, हामरे लिये सफलता सर्वोपरी हो जाती है और जीवन मूल्य गौण जबकि इतिहास के पन्ने इस बात के भरे पड़े है कि जिनका जीवन, जीवन मूल्यों के आधार पर रहा उनकी गौरव गाथा आज भी पढ़ी, लिखी एवं सुनाई जाती है और जिन्होंने सफलता के लिये जीवन मूल्यों को तिलांजलि दी उनका कोई नाम लेने वाला भी नहीं रहा । अधिकांष किले आज खंड्हर नजर आते है और अधिकांष कूड़ा करकट की जगहों पर महल बने है।
वर्तमान संदर्भ में जीवन मूल्यों की सबसे जरूरत सत्ता से जुड़े लोगों की है चाहे वे जनप्रतिनिधि हो या फिर अधिकारी, कर्मचारी क्योंकि इनके हाथ में ही सत्ता के सूत्र है। इनके निर्णयों से समाज और आम नागरिक के जन जीवन पर प्रभाव पड़ेगा, इसलिये ऐसे लोग जबभी निर्णय ले वह स्वार्थ से परे निज हित से परे सत्य के साथ सर्वषुभ का भाव लिये हो तो निष्चित ही हम एक बेहतर कल की ओर बढ़ सकते है लेकिन आज अधिकांष निर्णय वोट को ध्यान में रखकर किये जा रहे जिससे समाज दो वर्ग तैयार हो रहे एक है कर्मठ व्यक्तियों का समूह और दूसरा होता अकर्मण व्यक्तियों का, क्योंकि वोट की लालच में इतनी सुविधायें दे दी जाती है कि कुछ लोग तो कुछ करना ही नहीं चाहते । जबकि एक वर्ग ऐसा भी है जो दिन रात मेहनत कर रहा यात्रा करते -करते ही खा पी रहा है और सफलता के लिये कुछ भी कर रहा है, कुल मिलाकर नियमित दिनचर्या के साथ जीवन मूल्यों पर आधारित जीवन जीने वाले बहुत कम लोग इस दुनिया में बचे है। दुनिया की चाल ही इतनी तेज जो गई है कि उसके साथ कदम ताल करते करते आम आदमी अपनी चाल भूल गया है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है वह यही है कि सभी सफलता चाहिये और हर हाल में चाहिये सफलता चाहना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन उसके लिये स्वास्थ्य, जीवन मूल्य कुर्बान कर देना कहीं से समझदारी नहीं है, इसका उपाय केवल एक है कि हम सत्य, प्रेम एवं करूणा के साथ जीवन जिये इसमें फिर सफलता मिले या असफलता कोई फर्क नहीं पड़ता, फिर शांति और सद्भाव वातावरण तो बनेगा ही जीवन भी समझदारी के साथ जी पायेंगे और छोटे- मोटे लड़ाई झगड़े में न पड़कर हम किसी बड़े आंदोलन के लिये हमेषा तैयार रहेंगे, जैसा कि स्वतंत्रता के आंदोलन के लिये हमारे पूर्वजों ने कुर्बानी दी , हम भी अपने आपको सद्गुणों से, चरित्र से, ईमानदारी से मजबूत रखे और जब अपने स्वाभिमान पर, अधिकारों पर चोट पहुंचने लगे तो उसका जमकर प्रतिकार कर सके। हम आपस में एक दूसरे के प्रति द्धेष का भाव त्यागे, नषे से दूर रहे, सबके प्रति शुभ का भाव रखे, शायद यही शुभ संकल्प हमें नये वर्ष में मजबूत बनायेंगे ।
-देवदत्त दुबे
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उप्र;50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- » नई दिल्ली। एयर इंडिया के यात्री विमानों में दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। यह विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक यह घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए थे। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
- » बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर किया पेशाब
- » बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप के लिए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- » गुना में BJP ऑफिस के लिए तोड़े गए भील आदिवासियों के घर
- » देश में लागू हुआ वक्फ कानून
- » MP में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा