नई दिल्ली – देश के अन्नदाता एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की तरफ कूच करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए राजधानी के सभी बॉर्डरों को बैरिकेटिंग कर सील कर दिया है. सड़कों पर कई किलोमीटर का लंबा जाम भी देखने को मिल रहा है. किसानों ने अभी दिल्ली कूच का फैसला टाल दिया है, अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को 40 से 45 हजार किसानों ने संसद का घेराव करने की योजना बनाई थी.संसद का शीतकालीन सत्र जारी है, ऐसे में किसान संगठन अपनी पांच बड़ी मांगों को लेकर पार्लियामेंट का घेराव करना चाहते थे, किसानों के सांसद और जंतर मंतर कूच को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए हैं.
किसान एक बार फिर संगठित होकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि यदि उनकी समस्याओं को हल नहीं किया गया, तो वे बड़े और लंबे संघर्ष के लिए तैयार हैं. किसानों की वर्तमान मांगें और उनके आंदोलन के मुद्दे कई अलगअलग समस्याओं को लेकर हैं.