रियो डी जनेरियो, 3 मई (आईएएनएस)। पैन अमेरिकी खेलों (2011) में रजत पदक जीतने वाली ब्राजीलियाई तैराक सारा कोरिया की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बस स्टॉप पर बस का इंतजार करने के दौरान उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 22 वर्षीया सारा की मां मारिया फातिमा एल्वेस गोंकाल्वेस के फेसबुक पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि बेहोशी की हालत में सारा को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति 58 वर्षीय पाउलो सोरेस का भी निधन हो गया। कार के चालक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है, हालांकि यह माना जा रहा है कि वह पहले घटनास्थल से फरार हो गया था।
इस बीच सारा की मां मारिया फातिमा ने अपनी पुत्री की हत्या होने की बात कही है। फेसबुक पर मारिया ने लिखा, “मुझे न्याय चाहिए और जब तक यह नहीं मिलता मैं चैन से नहीं बैठने वाली।”
सारा मेक्सिको के ग्वाडलजारा में 2011 में आयोजित पैन अमेरिकन खेलों में रजत पदक जीतने वाली ब्राजील की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम की सदस्य रही थीं।
उन्होंने अपने मॉडलिंग के करियर पर ध्यान देने के लिए पिछले साल अक्टूबर में तैराकी को अलविदा कह दिया था।