नई दिल्ली, 5 अक्टूबर –भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ की जमकर तारीफ की है। सचिन ने कहा कि खेलों को हर के जीवन में शामिल किए जाने से देश का भविष्य निखरेगा। सचिन ने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट फेसबुक पर जारी अपने संदेश में कहा कि वह भी यह महसूस करते हैं कि जिन दिन खेल हर किसी के जीवन का हिस्सा बनेंगे, उस दिन से देश का भविष्य निखरना शुरू हो जाएगा।
सचिन ने लिखा है, “मैं यह महसूस करने लगा हूं कि खेलों से देश का भविष्य निखर सकता है। आमिर का कार्यक्रम निश्चित तौर पर काबिलेतारीफ है। ‘स्पोर्ट्स4ऑल’ हर हाल में देश के लिए वरदान साबित होगा।”
आमिर ने अपने इस लोकप्रिय कार्यक्रम के माध्यम से एक मुहिम चलाई है, जिसमें देशवासियों से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि देश में खेल महासंघों की बागडोर राजनेताओं या व्यवसायियों के हाथों में होनी चाहिए या फिर पूर्व खिलाड़ियों और काबिल प्रशासकों के हाथों में।
आमिर ने लोगों का मत जानने के लिए एक नम्बर-18008334001-जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल देकर इस मुहिम के समर्थन में अपना मत जाहिर किया जा सकता है।