Tuesday , 19 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सऊदी अरब में भारतीय पत्रकार को श्रद्धांजलि

सऊदी अरब में भारतीय पत्रकार को श्रद्धांजलि

जेद्दा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के लोगों ने उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर शरीफ असलम को श्रद्धांजलि अर्पित की। असलम इस समुदाय की प्रख्यात हस्ती थे, उनका पिछले महीने निधन हो गया था।

अरब न्यूज समाचार पत्र में गुरुवार को प्रकाशित खबरों के अनुसार, बज्म-ए-इत्तेहाद, खाक-ए-तैयबा ट्रस्ट (केटीटी) और ट्विन सिटीज यूथ वेल्फेयर एसोसिएशन ने ऊर्दू अकादमी, नूर एजुकेशन सोशायटी, ऊर्दू गुलबान, तेलंगाना नॉन रेसीडेंट इंडियंस फोरम और डक्कन नॉन-रेसीडेंट इंडियंस ग्रुप के सहयोग से श्रद्धांजलि को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया था, जिस दौरान भारतियों ने असलम के योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में असलम के करीबी रिश्तेदार और परिचित शामिल हुए।

असलम ने जेद्दा में कई उर्दू कवि सम्मेलनों के आयोजन में मदद की थी।

वह विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष थे।

असलम मूल रूप से आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से ताल्लुक रखते थे। सऊदी अरब में रहने वाले भारत और पाकिस्तान के नागरिक उनके प्रशंसक हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

सऊदी अरब में भारतीय पत्रकार को श्रद्धांजलि Reviewed by on . जेद्दा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के लोगों ने उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर शरीफ असलम को श्रद्धांजलि अर्पित की। असलम इस समुदाय की प्रख्या जेद्दा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के लोगों ने उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर शरीफ असलम को श्रद्धांजलि अर्पित की। असलम इस समुदाय की प्रख्या Rating:
scroll to top