tawasol.royalcourt.gov.sa नाम की यह साइट स्वयं बादशाह की पहल पर बनाई गई है| इसके टेस्ट भी शुरू हो गए हैं| अब बादशाह की प्रजा यहां सीधे बादशाह से शिकायत और फरियाद कर सकेगी| साइट पर कहा गया है कि सभी आवेदन सीधे शहंशाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अज़ीज़ के पास पहुंचेंगे|
साइट पर यह भी कहा गया है कि “लोग सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जानेवाली सेवाओं में किसी भी तरह की खामियों के बारे में सीधे शहंशाह को सूचित कर सकते हैं और सारी प्रजा के हित में कदम भी सुझा सकते हैं|
साइट पर आवेदन देने से पहले यहां अपने पहचान पत्र का नंबर बता कर अपना नाम दर्ज करना होगा|