रियाद, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। सऊदी अरब में पहली बार चुनाव में महिलाओं को मतदान करने और बतौर उम्मीदवार खड़े होने का अधिकार मिलने के बाद नगरपालिका चुनाव में कम से कम महिलाओं ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। यह जानकारी रविवार को स्थानीय मीडिया रपटों से मिली।
महिला प्रत्याशियों ने तीन काउंसिलों (स्थानीय निकाय) में जीत दर्ज की है। इनमें से दो काउंसिल इहसा गवर्नरेट में, एक टोबुक और एक मक्का में है।
अल जजीरा के मुताबिक, मतगणना अभी जारी है।
शनिवार को हुए चुनाव में करीब 25 फीसदी मतदान हुआ।
इस चुनाव के साथ सऊदी अरब महिलाओं को मतदान का अधिकार देने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गया।
चुनाव में 6,000 पुरुष प्रत्याशियों के मुकाबले 900 से अधिक महिला प्रत्याशी खड़ी हुई थीं। चुनाव 284 काउंसिलों के लिए हुए।
महिला अधिकार कार्यकर्ता और लेखिका हातून अल-फासी ने ट्विटर पर कहा, “यह एक नया दिन है। यह सऊदी महिलाओं का दिन है।”
उल्लेखनीय है कि सऊदी में 1965 से 2005 के बीच 40 साल तक चुनाव नहीं हुए थे।