नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। संसद के एनेक्सी भवन की दूसरी मंजिल पर यहां रविवार को दोपहर बाद आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “संसद के एनेक्सी भवन की दूसरी मंजिल पर कमरा नम्बर 219 में स्थित भंडार अनुभाग में दिन में करीब 1.30 बजे आग लग गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”
अधिकारी ने कहा कि 13 दमकल आग बुझाने के लिए तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और अपरान्ह 1.50 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि आग लगने के बाद भवन में काम कर रहे लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया।
बताया गया है कि एयर कंडीशनर में हुए शॉट सर्किट के चलते आग लगी जिससे भवन की पहली और दूसरी मंजिल में धुआं भर गया।
जब आग लगी उस समय एनेक्सी भवन के एक हिस्से में जनता दल (युनाइटेड) की बैठक चल रही थी।