नई दिल्ली। संसद की कैंटीन में बासी खाना परोसे जाने की शिकायत के बाद इस मामले की जांच सरकार कराएगी। संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को देखेगी। नायडू ने कहा कि हमने इसे ध्यान में लिया है। कैंटीन की जांच की जाएगी और यह देखा जाएगा कि हो क्या रहा है।
गौरतलब है कि राज्यसभा के सदस्यों ने बुधवार को संसद की कैंटीन में ‘बासी खाना’ परोसे जाने की शिकायत की थी। जेडीयू नेता के. सी. त्यागी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि दो सदस्य रामगोपाल यादव और जया बच्चन संसद की कैंटीन में खाने के बाद बीमार हो गए।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने उल्लेख किया कि ऐसा शायद इसलिए हो रहा है कि खाना अब संसद भवन से बाहर से पककर आ रहा है। शुक्ला ने कहा कि खाना संसद भवन के बाहर पकाकर यहां लाया जाता है। मैंने इसे तुरंत बंद करने का सुझाव दिया था।
बता दें कि संसद भवन की कैंटीन से गैस सिलेंडर को सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए रसोई घर अन्यत्र ले जाया गया। 2012 में तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आदेश पर खाना पकाने का इंतजाम संसद के पुस्तकालय में ले जाया गया।