गाजा, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र के तौर पर फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने का हमास ने स्वागत किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गाजा में हमास के प्रवक्ता अबु जुहरी ने कहा, “फिलिस्तीनी नागरिकों को स्वतंत्रता और आत्मनिर्णय का अधिकार हासिल करने के लिए अतिरिक्त कोशिशें करनी होंगी।”
जुहरी ने कहा, “हमास संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर फिलिस्तीनी झंडा फहराए जाने का स्वागत करता है और इसका समर्थन करने वाले सभी देशों का धन्यवाद करता है।”
सयुंक्त राष्ट्र महासंघ के कुल 119 देशों ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र के तौर पर फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने के पक्ष में मतदान किया था।
अमेरिका सहित आठ देशों ने इसके खिलाफ मतदान किया था, जबकि 45 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था।
29 नवम्बर, 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र के तौर पर स्थान देने के पक्ष में मतदान किया था।