संयुक्त राष्ट्र, 18 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शनिवार को उत्तरी माली में संयुक्त राष्ट्र मल्टीडाइमेंशनल इंटेग्रेटेड स्टेबलाइजेशन मिशन के शिवर पर हुए हमले की निंदा की।
संयुक्त राष्ट्र, 18 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शनिवार को उत्तरी माली में संयुक्त राष्ट्र मल्टीडाइमेंशनल इंटेग्रेटेड स्टेबलाइजेशन मिशन के शिवर पर हुए हमले की निंदा की।
बान के प्रवक्ता ने बताया, “यह घटना किडाल और गावो क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र कर्मियों और ठेकेदारों पर हुए हमले के बाद हुई है, जिस दौरान एमआईएनयूएसएमए के शिविरों पर रॉकेट से हमला किया गया और खनन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों हमला किया गया।”
किडाल में शनिवार को आतंकवादियों ने हमला किया और चाड के एक शांति सैनिक की हत्या कर दी।
बान ने कहा कि इस हमले के बावजूद संयुक्त राष्ट्र शांति की खोज में माली की जनता को समर्थन देना जारी रखेगा।
बान ने कहा कि हालिया हमले ने सिर्फ संघर्ष को समाप्त करने के राजनीतिक समाधान की जरूरत को रेखांकित किया है।
मार्च 2012 में सैन्य तख्तापलट के बाद माली का उत्तरी इलाका विद्रोहियों का गढ़ बन गया है।
माली में लोकतंत्र बहाल किए जाने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र और अफ्रीकी क्षेत्रीय संगठन मदद कर रहे हैं।
2013 में आंतरिक सुरक्षा के हालात सुधरने के बावजूद उत्तरी माली में 2014 की शुरुआत से हालात खराब हुए हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।