मंगलवार को इस खास मौके पर न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में एक फोटो प्रदर्शनी शुरू की गई।
उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल, 1961 को पूर्व सोवियत संघ के नागरिक यूरी गागरिन को अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले मनुष्य का दर्जा हासिल हुआ। इस ऐतिहासिक घटना ने पूरी मानवजाति की भलाई के लिए अंतरिक्ष की खोज का रास्ता खोल दिया।
यून ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स (यूएनओओएसए) ने अंतरिक्ष में गए महिला व पुरुष अंतरिक्ष यात्रियों की असाधारण यात्रा का नमन करने के लिए एक ऑटोग्राफ शीट पर हस्ताक्षर कराने और एक संदेश देने के लिए सेवानिवृत्त व मौजूदा अंतरिक्ष खोजकर्ताओं को आमंत्रित किया है। ऐसा कर भावी पीढ़ियों को प्रेरणा दी जा सकती है।