संयुक्त राष्ट्र, 3 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को सऊदी अरब के दिवंगत शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल्ल अजीज को श्रद्धांजलि दी।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने महासभा के एक सत्र में कहा, “सुल्तान अब्दुल्ला एक विद्वान और दयालु नेता थे, जिन्होंने सऊदी अरब के विकास का मार्गदर्शन किया। उन्होंने शांति और सुरक्षा चुनौतियों को सुलझाने और आतंकवाद से मुकाबला करने की दिशा में काम किया।”
बान की मून के मुताबिक अब्दुल्ला ‘वैश्विक भूख के खिलाफ अभियान चलाने वाले विजेता’ थे। जिन्होंने 2008 आर्थिक संकट के दौरान विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत 50 करोड़ डॉलर की सबसे बड़ी एकमुश्त धनराशि दान में दी थी और खुले दिल से सीरिया और इराक में मानवीय प्रयासों का समर्थन किया था।
बान ने चरमपंथ का विरोध करने में सुल्तान अब्दुल्ला की भूमिका और उनकी विभिन्न धर्मो और संस्कृतियों के लोगों के बीच मेल-मिलाप की मांग की भी प्रशंसा की थी।
23 जनवरी को 90 वर्ष की आयु में अब्दुल्ला का निधन हो गया था। बीते दिसंबर में न्यूमोनिया के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।