नई दिल्ली-AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (30 दिसंबर) को संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण कार्य की निंदा की. ओवैसी ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर संदेह पैदा करके और सीसीटीवी कैमरों और पुलिस चौकियों के साथ मुस्लिम क्षेत्रों की निगरानी करके ‘सांप्रदायिक मानसिकता’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, ओवैसी ने सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया और पूछा कि वे संभल में एक ऐतिहासिक मस्जिद के पास एक पुलिस चौकी क्यों बना सकते हैं, लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में विफल क्यों हैं.