नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कहना है कि फिल्मों में आधुनिक संगीत का बढ़ता हस्तक्षेप संगीत की मूल संस्कृति को बर्बाद कर रहा है।
रैप संस्कृति के बारे में पूछे जाने पर अली ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, “रैप संस्कृति संगीत की मूल संस्कृति को बर्बाद कर रही है। यह बात हर किसी को समझनी चाहिए।”
अली ने मौजूदा समय के गीतों में फूहड़ तथा द्विअर्थी शब्दों के बढ़ते उपयोग की भी निंदा की।
उन्होंने कहा, “आज का संगीत कुछ ऐसा बन गया है, जिसमें फूहड़ शब्दों के इस्तेमाल को भी लोग पसंद करते हैं।”
अली ने बताया कि उनके पसंदीदा भारतीय गायकों में सोनू निगम और श्रेया घोषाल शामिल हैं।