वेलिंग्टन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के दिग्गजखिलाड़ी कुमार संगकारा ने विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने के आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का रिकार्ड तोड़ दिया है।
संगकारा ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवें एकदिवसीय मुकाबले में खेलते हुए 474 शिकार पूरे किए। गिलक्रिस्ट ने 472 शिकार किए हैं।
गुरुवार को दो कैच लपकने के साथ ही संगकारा ने यह रिकार्ड अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) तीसरे और भारत के महेंद्र सिंह धौनी (314) चौथे स्थान पर हैं।
संगकारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली। वह अब अपने देश के लिए सबसे अधिक 13434 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सनत जयसूर्या के रिकार्ड को तोड़ा।
अब संगकारा एकदिवसीय क्रिकेट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे उपर भारत के सचिन तेंदुलकर (18424) और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) हैं।