होबार्ट, 11 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज/विकेटकीपर कुमार संगकारा ने बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 में शतक लगाने के साथ ही न सिर्फ विश्व कप में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय के इतिहास में लगातार चार पारियों में शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
श्रीलंका की जीत के नायक रहे संगकारा (124) की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने स्कॉटलैंड के सामने जीत के लिए 364 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 43.1 ओवरों में 215 रनों पर सिमट गई।
संगकारा ने मौजूदा विश्व कप में इससे पहले बांग्लादेश, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारियां खेलीं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 26 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए पूल-ए के अपने तीसरे मैच में 76 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 105 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के 92 रनों से जीत के मुख्य आधार बने।
इसके बाद उन्होंने एक मार्च को वेस्टपैक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 86 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए और इंग्लैंड से मिले 309 रनों के लक्ष्य को मात्र एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और टीम की जीत के नायक रहे।
सिडनी क्रिकेट मैदान पर आठ मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए ग्रुप मुकाबले में संगकारा की 104 रनों की जुझारू शतकीय पारी भले श्रीलंका को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन 377 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय उन्होंने विपक्षी टीम के दांत जरूर खट्टे कर दिए थे।
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में भारत के सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तथा दिग्गज विकेटकीपरों में आस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट जैसे नामों के बीच संगकारा का नाम अक्सर भुला दिया जाता है या चर्चा का विषय नहीं बन पाता।
लेकिन हकीकत यह है कि संगकारा के नाम इस समय ओडीआई में तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक रन हैं। इतना ही नहीं विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में संगकारा ओडीआई में एडम गिलक्रिस्ट से आगे निकल चुके हैं और 482 डिसमिसल के साथ वह इस सूची में शीर्ष पर हैं।
संगकारा ने साथ ही आईसीसी विश्व कप में विकेट के पीछे से सर्वाधिक बल्लेबाजों को चलता करने के गिलक्रिस्ट के 52 डिसमिसल के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। बीते रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पूल-ए के मैच में एकमात्र स्टम्पिंग कर गिलक्रिस्ट के 52 डिसमिसल की बराबरी करने के बाद संगकारा ने बुधवार को बेलेरीव ओवल में विकेट के पीछे दो कैच लपक कर विश्व कप में कुल 54 डिसमिसल कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
संगकारा ने मौजूदा विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है और इस टूर्नामेंट के बाद शायद इस दिग्गज बल्लेबाज का करिश्माई बल्ला न दिखाई दे, लेकिन विश्व कप समाप्त होने तक निश्चित तौर पर संगकारा अभी कुछ और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। इनमें तेंदुलकर द्वारा विश्व कप में सर्वाधिक छह शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। संगकारा अब तक विश्व कप में पांच शतक लगा चुके हैं।