इंग्लैंड:बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेल (Birmingham 2022 Commonwealth Games) खेले जा रहे हैं. 1934 में लंदन और 2002 में मैनचेस्टर के बाद तीसरी बार इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेस्स खेले जा रहे हैं. भारत में भी एक बार साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित हो चुके हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत ने सबसे बेहतर प्रदर्शन साल 2010 में ही किया था. दिल्ली में आयोजित हुए 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स (Delhi Commonwealth Games) में भारत ने 39 गोल्ड मेडल जीते थे. गोल्ड के अलावा भारत की झोली में 26 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 101 मेडल आए थे. इस बार बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि, इस बार शूटिंग इसमें शामिल नहीं है, जबकि महिला टी20 क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह दी गई है.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham Commonwealth Games) में 72 देशों की 72 टीमें भाग ले रही हैं. इस दौरान यह टीमें 19 अलग-अलग तरह के खेलों में मेडल के लिए भिड़ रही हैं. इस बार इन 72 देशों के खिलाड़ी 1800 से ज्यादा मेडल के लिए बर्मिंघम में जुटे हैं. महिला टी20 क्रिकेट, 3X3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हील चेयर बास्केटबॉल के रूप में यहां तीन नए खेलों को जगह दी गई है.