जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका ऊह वदूल्ला निवासी (74) पीएम गुनपाल अपने 72 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं के साथ रांची, बनारस, बोधगया, कुशीनगर, श्रावस्ती होते हुए गुरुवार को सुबह तकरीबन आठ बजे मसेनी चौराहा होते हुए संकिसा जा रहे थे।
बताते हैं कि रास्ते में तभी मसेनी चौराहे के निकट बौद्ध भिक्षु गुनपाल की तबीयत बिगड़ गई। साथियों ने उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी डी.एम. सोमवती भी अपने पति के साथ बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा जा रही थी।
श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु की मौत की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल, सीओ सिटी आलोक कुमार, शहर कोतवाल डी.के. सिंह, आवास विकास चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार आदि पुलिसकर्मियों के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने विधिवत पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया जाएगा।