मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता श्रेयस तलपड़े को उम्मीद है कि उनकी नई मराठी फिल्म ‘बाजी’ उनकी एक नई छवि बनाने में मदद करेगी।
श्रेयस ने यहां ‘बाजी’ की स्क्रीनिंग में कहा, “मैं आशा करता हूं कि लोग फिल्म (बाजी) पसंद करेंगे, क्योंकि मेरे लिए यह नई पहचान बनाने की दिशा में एक नया कदम है। मैं फिल्म चलने की उम्मीद करता हूं। दर्शकों द्वारा इसे पसंद किए जाने की उम्मीद करता हूं। मैं अपनी नई छवि बनाने में समर्थ हूं।”
उन्होंने कहा, “लोगों ने मुझे ‘इकबाल’, ‘डोर’ व ‘हाउसफुल’ फिल्म में देखा है, लेकिन उन्होंने मुझे पर्दे पर एक्शन करते नहीं देखा है।”
‘बाजी’ शुक्रवार की सुबह रिलीज हो गई।