अनिल सिंह(वाराणसी से)– मानवता की सेवा जहाँ परमधर्म है और मनुष्य बनने का संदेश एवम प्रेरणा प्रदान करना प्रथम कर्तव्य वाराणसी मे समाज को संदेश कर्म करके देता हुआ पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह,पड़ाव वाराणसी(उ.प्र.).
सतत चल रहे सेवा कार्यक्रमों के अन्तर्गत नेत्र- रोगियों के लेंस प्रत्यारोपण का शिविर विगत 12 दिसम्बर से 12 जनवरी 2014 तक जारी है.पिछले वर्ष 501 रोगियों के नेत्र- लेंस का प्रत्यारोपण एवम चश्मा वितरण किया गया था,इस वर्ष शिविर समाप्ति तक उपरोक्त लक्ष्य को पार कर जाने की उम्मीद है.दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगी प्रतिवर्ष इस कैंप का लाभ उठाते हैं.

जात-पांत से भेद-भाव रहित संदेश देते हुए मानव सेवा हेतु यह पीठ निरन्तर अपने उन्नीस सूत्रीय कार्यक्रमों के संचालन मे प्रयत्नशील है.इस समूह के संस्थापक संत अवधूत भगवान राम जी ने संदेश दिया था कि तू कुछ ना बन,मनुष्य बन कर दिखा.
आज सर्वत्र मनुष्य जाति,समुदाय,रंगभेद,छुआ-छूत के निरर्थक विवादों मे पड़ कर अपनी व दूसरों कि शांति व तरक्की मे बाधक बना हुआ है.इस हेतु वह खून-खराबा करने पर उतारू हो जाता है,मनुष्य कि मनुष्य के प्रति इस पाश्विकता,वैमनस्य को दूर करने मे अपने कर्मों से प्रयत्नशील यह समूह मौन रूप से कार्य कर रहा है .