भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री अमित शाह को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि श्री शाह एक कुशल संगठक है। उन्होंने गुजरात और फिर उत्तरप्रदेश में अपनी कुशल संगठन क्षमता का परिचय दिया। श्री शाह के नेतृ्त्व में भाजपा का सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनने का सपना पूरा होगा।
श्रीचौहाननेबधाईसंदेशमेंकहाकिश्रीशाहकीसंगठनात्मकक्षमता, प्रबंधनकौशलऔरराष्ट्रवादीमूल्योंकेप्रतिप्रतिबद्धतासर्वज्ञातहै।भारतीयजनतापार्टीकेलाखोंलाखकार्यकर्ताओंमेंउत्साहहै।उनकेनेतृत्वमेंभारतीयजनतापार्टीऔरज्यादामजबूतहोगीऔरराष्ट्रकेपुनरूद्धारकीप्रक्रियामेंउत्साहपूर्वकरचनात्मकयोगदानदेगी।