कोलंबो, 7 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका में अपराधियों के संगठित समूहों खासकर अंडरवर्ल्ड की तरफ से किए जा रहे बढ़ते हमलों पर चिंता जताई जा रही है। विपक्ष ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से इस बारे में जवाब देने को कहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल युनाइटेड पीपुल फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) के महासचिव सुसील प्रेमाजयंथा ने कहा कि हत्याओं और हमलों की वजह से लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को देश में फैल रही इस डर की भावना के बारे में जवाब देना होगा।”
यूपीएफए ने खास तौर से कोलंबो में हाल में हुई गोलीबारी पर जवाब मांगा है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हुए थे।
श्रीलंका में 17 अगस्त को संसद का चुनाव होना है। यह तय समय से 10 महीने पहले हो रहा है।