कोलंबो, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में तेज हवाओं व बाढ़ की वजह से 60,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।
श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में कई दिनों की बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित लोगों में से 11,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, क्योंकि उनके घर लगातार बारिश की वजह से पानी में डूब गए हैं।
आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रवक्ता प्रदीप कोदिप्पलि ने कहा कि सोमवार की सुबह बाढ़ का पानी कम हो रहा था और हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन लोगों को सर्तक रहने को कहा गया है क्योंकि आने वाले दिनों में अत्यधिक बारिश होने की उम्मीद है।
सबसे बुरी तरह से प्रभावित जिलों में मुल्लैतिवु, किलिनोच्ची, मन्नार, वावुनिया व जाफना हैं। अब तक किसी के मौत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
सेना व पुलिस राहत अभियान में शामिल हैं जबकि राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को त्वरित राहत प्रदान करने का निर्देश दिया है।