श्रीलंका के आर्थिक मामलों एवं राष्ट्रीय नीतियों के मंत्री निरोशान परेरा ने कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे अप्रैल में चीन की अपनी यात्रा के दौरान नए निवेश के पहुलओं पर चर्चा करेंगे।
परेरा ने कहा कि दोनों पक्ष मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को लागू करने और बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को शुरू करने पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वह चीन के साथ राजनैतिक संबंधों को और मजबूत करने का भी प्रयास करेंगे।