Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » श्रीलंका पर दबाव बनाएं मोदी : कनाडा तमिल कांग्रेस

श्रीलंका पर दबाव बनाएं मोदी : कनाडा तमिल कांग्रेस

टोरंटो, 13 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का स्वागत करते हुए कनाडा में तमिलों के एक समूह ने मोदी से जातीय समस्याओं को हल करने के लिए राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना पर दबाव बनाने का आग्रह किया है।

श्रीलंका से बाहर कनाडा में सबसे अधिक संख्या में तमिल रहते हैं।

कनाडा की तमिल कांग्रेस ने अपने बयान में कहा, “किसी भारतीय नेता ने 28 साल बाद श्रीलंका की यात्रा की है। मोदी की श्रीलंका यात्रा से श्रीलंकाई लोगों के समक्ष मुद्दों को सुलझाने में उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता दिखती है। विशेष रूप से उत्तर और पूर्व में रह रहे तमिलों के प्रति।”

उन्होंने कहा, “हाल ही में श्रीलंकाई नेतृत्व में बदलाव के बाद सही समय पर की गई मोदी की यात्रा श्रीलंका में शांति लाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।”

समूह ने कहा कि श्रीलंका ने तमिल शरणार्थियों की वापसी, उनकी भूमियों को वापस लौटाने, कैदियों की रिहाई और उत्तर व पूर्व के विसैन्यीकरण को समाप्त करने के मुद्दे पर बार-बार मानवाधिकार संगठनों के निर्देशों की अवहेलना की है।

उन्होंने कहा, “लेकिन हमें उम्मीद है कि मोदी की इस महत्वपूर्ण और समय पर की गई यात्रा से श्रीलंका में तमिलों की जरूरतों के शीघ्र समाधान में तेजी लाने में मदद मिलेगी और युद्धग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की दिशा में योगदान देगी।”

पूर्वोत्तर की यात्रा कर सुलह करने और सैन्य अधिकारियों की जगह राज्यपालों की तैनाती करने के राष्ट्रपति सिरिसेना के कदमों का स्वागत करते हुए बयान में कहा गया, “हालांकि युद्ध के दौरान बड़े पैमाने पर अपराधों के लिए जवाबदेही और न्याय पर कोई बात नहीं की गई।”

कनाडाई तमिल कांग्रेस ने कहा कि मौजूदा स्थिति ने श्रीलंका संकट के स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान किया है।

“हम प्रधानमंत्री मोदी से यह अनुरोध करते हैं कि वह श्रीलंका सरकार से इस अवसर को अपनाने और तमिल राष्ट्रीय गठबंधन (टीएनए) से निर्वाचित तमिल प्रतिनिधियों को नियुक्त करने का आग्रह करें।”

श्रीलंका पर दबाव बनाएं मोदी : कनाडा तमिल कांग्रेस Reviewed by on . टोरंटो, 13 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का स्वागत करते हुए कनाडा में तमिलों के एक समूह ने मोदी से जातीय समस्याओं को टोरंटो, 13 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का स्वागत करते हुए कनाडा में तमिलों के एक समूह ने मोदी से जातीय समस्याओं को Rating:
scroll to top