कोलंबो, 16 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका में बेरोजगारी की दर कम करने की मांग को लेकर मंगलवार को हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने राजधानी कोलंबो में विरोध प्रदर्शन किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘कंबाइंड एसोसिएशन ऑफ अनइम्प्लाइमेंट ग्रेजुएट्स’ के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने यह विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से स्नातक शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को नौकरी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारी रैली निकालते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को अपना मांग-पत्र सौंपने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों से उन्हें तितर-बितर कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने इसके बाद अपनी मांगें मनवाने के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी।