कोलंबो, 3 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने कहा है कि कठिन चुनौतियों के बावजूद नवनिर्वाचित श्रीलंका सरकार ने अपने पहले 100 दिनों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा तय किया है और यह स्वागत योग्य है। श्रीलंका के राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिका की उप विदेश मंत्री निशा बिस्वाल ने यह टिप्पणी नव निर्वाचित राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ सोमवार को एक बैठक के दौरान की।
विस्वाल ने यह भी कहा कि श्रीलंका, अमेरिका पर एक साझीदार तथा एक मित्र के तौर पर भरोसा कर सकता है।
बिस्वाल ने कहा, “राष्ट्रपति सिरिसेना व प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने अपने पहले 100 दिनों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा रखा है और काफी कुछ पहले ही बेहद कम समय में पूरा किया गया है।”
उन्होंने कहा, “श्रीलंका, अमेरिका पर एक साझीदार व एक मित्र के तौर पर हर पड़ाव पर भरोसा कर सकता है। चाहे वह अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण हो, सुशासन को बढ़ावा देने की बात हो, मानवाधिकार को सुनिश्चित करने व अपने सभी नागरिकों की लोकतांत्रिक भागीदारी को सुनिश्चित करने की बात ही क्यों न हो।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के साथ साझेदारी को विकसित व गहरा करने और व्यापार व निवेश को बढ़ावा देने पर विचार कर रहा है।
उधर, श्रीलंका के विदेश मंत्री मंगला समरवीरा ने सोमवार को विस्वाल से मुलाकात के बाद कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात करने के लिए अगले सप्ताह वह वाशिंगटन जाएंगे।