कोलंबो, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि देश के युवकों में एचआईवी/एड्स के मामले बढ़ रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक, मंत्रालय के हवाले से स्रोतों ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने अकेले इस साल 160 लोगों में एचआईवी/एड्स होने की पुष्टि की।
नेशनल एसटीडी एराडिकेशन यूनिट के निदेशक सिसिरा लियानागे ने जोर दिया कि पीड़ित अधिकांश लोगों की उम्र 25-45 वर्ष आयुवर्ग के हैं।
मंत्रालय ने कहा कि बीमारी का प्रसार मादक पदार्थो के इस्तेमाल, होमोसेक्सुअलिटी व आव्रजन से भी हुआ है।
लियानागे ने कहा कि साल 2014 में 228 से अधिक लोगों में एचआईवी/एड्स की पुष्टि हुई थी।
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2014 तक श्रीलंका में एचआईवी/एड्स से कुल 3,300 लोग पीड़ित पाए गए, जबकि इस बीमारी से कुल 200 लोगों की मौत हुई।