सिडनी, 7 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पूल-ए मुकाबले के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन को वापस शामिल किया जा सकता है।
खराब फॉर्म से गुजर रहे वाटसन को अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले से बाहर रखा गया था।
समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के अनुसार आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मार्श ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि वाटसन को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आराम नहीं दिया गया था बल्कि उन्हें बाहर रखा गया।
आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने उम्मीद जताई है श्रीलंका के खिलाफ मैच में स्पिन की अहम भूमिका देखते हुए जेवियर डोहार्टी भी इस मुकाबले के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
डोहार्टी अगर टीम में शामिल किए जाते हैं तो इस विश्व कप में वह पहली बार खेलेंगे।
क्लार्क ने कहा, “पिच देखने के बाद ऐसा लगता है कि स्पिन यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह सूखा है और इस पर ज्यादा घास भी नहीं है।”
गौरतलब है कि रविवार को होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए मुख्यत: अंकतालिका में दूसरा स्थान प्राप्त करने की लड़ाई होगी।