कोलंबो, 30 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में सुरक्षा बलों ने एक घर से एक आत्मघाती जैकेट और विस्फोटक बरामद किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चावकछेरी कस्बे में स्थित एक घर में आत्मघाती जैकेट और विस्फोटक पाए गए।
पुलिस ने बताया कि घर के अंदर से तीन पार्सल जब्त किए गए हैं, जिसमें 12 किलोग्राम विस्फोटक निकले। इसके अलावा, विस्फोटकों में विस्फोट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी और 100 कारतूस भी बरामद किए गए।
पुलिस घर के मालिक की तलाश कर रही है।
श्रीलंका में सशस्त्र संघर्ष के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) अपने विरोधियों को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती बमों का इस्तेमाल करता था। सशस्त्र संघर्ष 2009 में समाप्त हो गया था।