नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका की एक सबसे पुरानी तमिल पार्टी ने अपने नाम से ईलम और लिबरेशन शब्द हटाने का निर्णय लिया है। यह पार्टी किसी समय तमिल आतंकी समूह के रूप में थी।
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका की एक सबसे पुरानी तमिल पार्टी ने अपने नाम से ईलम और लिबरेशन शब्द हटाने का निर्णय लिया है। यह पार्टी किसी समय तमिल आतंकी समूह के रूप में थी।
ईलम पीपुल्स रिवोल्यूशनरी लिबरेशन फ्रंट (ईपीआरएलएफ) का एक धड़ा शनिवार को जाफना में इस निर्णय की घोषणा करने वाली है।
तमिल सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) की 2009 में हुई सैन्य पराजय के बाद श्रीलंका में बदले परिदृश्य के मद्देनजर नाम बदलना आवश्यक हो गया है।
नया नाम ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ तमिल्स’ हो सकता है।
ईपीआरएलएफ वामपंथी झुकाव वाला समूह है, जो 1981 में अस्तित्व में आया था और इसने वर्षो तक एक स्वतंत्र तमिल ईलम राज्य के विचार को आगे बढ़ाया।
एक समय इसने लिट्टे के साथ गठबंधन किया था, जिसने तीन दशक तक रक्तरंजित अलगावादी अभियान की अगुवाई की थी।
बाद में ईआरपीएलएफ ने एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण करा लिया और चुनावी राजनीति को अपना लिया।