कोलंबो, 8 सितंबर (आईएएनएस)। कोलंबो की एक अदालत ने गुरुवार को लोकप्रिय संपादक और पत्रकार लसान्था विक्रमतुंगे के अवशेष को जांच के लिए समाधि से खोदकर निकालने का आदेश दिया है। लसान्था जनवरी, 2009 में मारे गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, माउंट लैविनिया मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आपराधिक जांच विभाग द्वारा किए गए अनुरोध पर विचार के बाद यह आदेश दिया है।
अदालत के आदेश के अनुसार, लसान्था के पार्थिव शरीर का अवशेष 27 सितंबर को खुदाई कर निकाला जाएगा।
विक्रमतुंगे निजी तौर पर संचालित होने वाले समाचार पत्र ‘द संडे लीडर’ के संस्थापक व संपादक थे। जनवरी 2009 में काम पर जाते समय दिन के उजाले में, अति सुरक्षित इलाके में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
वह महिंदा राजपक्षे की पूर्व सरकार के कट्टर आलोचक थे। राजपक्षे ने संपादक की हत्या में अपना हाथ होने से इनकार किया है।
मैत्रीपाला सिरिसेना के नेतृत्व में जनवरी 2015 में सत्ता में आई श्रीलंकाई सरकार ने विक्रमतुंगे की हत्या की जांच फिर से शुरू कराने के साथ ही यह प्रतिज्ञा भी ली कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।