Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 श्रीराम जी सेवा समीति का 34 वां भव्य समारोह सम्पन्न | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » धर्मंपथ » श्रीराम जी सेवा समीति का 34 वां भव्य समारोह सम्पन्न

श्रीराम जी सेवा समीति का 34 वां भव्य समारोह सम्पन्न

damoh1डॉ लक्ष्मी नारायण वैष्णव /दमोह/ प्रभु श्रीराम के गगन भेदी, जयकारे रंगीन आतिश बाजी का वेहतरीन प्रदर्शन और विशाल दशानन के पुतले को देखने उमडा जन समूह जी हां एैसा ही कुछ नजारा रहा श्रीराम जी सेवा समीति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 34 वें रावण दहन के अवसर रहा। जहां उपस्थित हजारों लोगों ने श्रीवैष्णव परिवार द्वारा प्रस्तुत लीला प्रभु श्रीराम की एक घंटे का मंचन देखा तो वहीं दशानन के वध के साथ उसके विशाल पुतले के दहन का नजारा भी अपनी आंखों में कैद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान वक्रतुण्ड,समीति के अध्यक्ष पवनपुत्र हनुमान की आराधना के साथ किया गया। इस अवसर पर समीति के संस्थापक स्व महादेव प्रसाद गुप्ता,अजीत श्रीवास्तव,तुलाराम साहु के चित्र पर भी माल्यापर्ण किया गया। शिव वंदना एवं नौरता के कार्यक्रम में कलाकारों ने जबरजस्त प्रस्तुति दी।damoh 2 वहीं जैसे ही लीला प्रभु श्रीराम की प्रारंभ हुई दर्शकों की भीड से खचाखच भरा प्रांगण तालियों एवं जयश्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होने लगा जो कि लगातार प्रत्येक मंचन पर होता रहा। ज्ञात हो उक्त हाईटेक रामलीला में दो विशाल स्क्रीन एलएडी का उपयोग किया गया था । प्रभु श्रीराम के द्वारा लंका पर चढाई के लिये घोष की धुन और सुप्रसिद्व गीत पर जैसे कदम ताल करते हुये रामजी की सैना और हाथ में धर्म घ्वजा थामें पवन पुत्र निकले और जनता के मध्य पहुंचे दर्शकों ने जयकारे लगाने प्रारंभ कर दिये । रामलीला के मंचन में  मां कौशल्या डा हंसा वैष्णव, दो रानियां कैकई एवं सुमित्रा बरखा गुप्ता,प्रियंका पाठक,प्रभु श्रीराम रजत दास वैष्णव,लक्ष्मण कुणाल दास वैष्णव,हनुमान पत्रकार डा लक्ष्मीनारायण वैष्णव,तुलसीदास एवं विश्वामित्र महेश पांडे,रावण भीम उपाध्याय,बाल स्वरूप राम अनुरूप श्रीवास्तव,मेघनाथ अमनदीप हुडा,कुंभकरण छोटू कोरी,सहित  राजा असाटी,धर्मपाल असाटी,राजा अठया,साक्षी पाठक,शनि उपाध्याय,अर्पित असाटी,प्रिया गुप्ता,गौरव पटैल,मोनू पटैल,सुमित पटैल,अभिमन्यु सेन,अखिलेश मेहरा,सचिन पटैल,अभिलाश सहित अनेक कलाकारों  ने अभिनय के जौहर दिखलाये। ज्ञात हो कि निर्देशन एवं रूपसज्जा में डा वैष्णव एवं सहयोगी के रूप में श्रीमती वैष्णव ने किया था। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन अमर सींग राजपूत,अनुनय श्रीवास्तव ने किया जबकि श्रीराम जी सेवासमीति के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

श्रीराम जी सेवा समीति का 34 वां भव्य समारोह सम्पन्न Reviewed by on . डॉ लक्ष्मी नारायण वैष्णव /दमोह/ प्रभु श्रीराम के गगन भेदी, जयकारे रंगीन आतिश बाजी का वेहतरीन प्रदर्शन और विशाल दशानन के पुतले को देखने उमडा जन समूह जी हां एैसा डॉ लक्ष्मी नारायण वैष्णव /दमोह/ प्रभु श्रीराम के गगन भेदी, जयकारे रंगीन आतिश बाजी का वेहतरीन प्रदर्शन और विशाल दशानन के पुतले को देखने उमडा जन समूह जी हां एैसा Rating:
scroll to top