Monday , 1 July 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » श्रीभूरिया ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पूष्प-हार पहनाकर दी पूष्पांजली

श्रीभूरिया ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पूष्प-हार पहनाकर दी पूष्पांजली

05 (1)(अनिल श्रीवास्तव)झाबुआः’- क्षेत्रीय सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया आज दोपहर 01 बजें स्थानीय न्यायालय के सामने स्थित कोपल गार्डन में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकरियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी माल्यापर्ण कर पूष्पांजली अर्पित की।

इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया ने अपने संदेश में कहाकि भारत के संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर भारतीय विधिवेक्ता के साथ ही बहुजन राजनैतिक नेता , बौद्व पुनरूत्थानवादी थे।उन्हे बाबा साहब के नाम से संबोधित करते है। उन्होन अपना सारा जीवन हिंदु धर्म की चतुर्वणप्रणाली और भारतीय समाज में सर्वव्यापी जाति व्यवस्था के विरूद्व संघर्ष में बिता दिया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने भी अपने संदेश में कहाकि डाॅ अंबेडकर कोई सत्तालोलुप राजनैतिक नहीं वरन् भारत माता के सच्चे सपूत थे। उनमें राष्ट्र भक्ति भी कुट-कुट कर भरी थी। प्रदेश कांग्र्रेस अनुशासन समिति सदस्य रमेश डोशी ने भी अपने संदेश में कहाकि उन्होने भारतीय संविधान की रचना में महान योगदान दिया है। उनके आदर्शो पर चलकर हमें धर्मनिरपेक्षता के सिद्वांत को अंगीकार करते हुए समाजसेवा एवं देश सेवा में जुटना होगा। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने भी अपने संदेश में कहाकि वे एक गरीब परिवार से थे। उनका प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षमय रहा तथा उन्होने अपनी प्रखर बुद्वि के कारण कानून की शिक्षा प्राप्त की तथा उन्होंने कई सामाजिक बुराईयों को दुर करने के लिए कई प्रकार के आंदोलन चलाए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बाबा साहब की 123 वीं जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहाकि बाबा साहेब ने राष्ट्र की सेवा में जो अपना योगदान दिया है वह हमेशा याद रखा जाएगा। बाबा साहेब को भारतरत्न से सम्मानित किया गया था जो भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरूस्कार है। इस अवसर पर राजू भाटी, बबलू कटारा, प्रकाश बामनिया, दिव्येश अम्लियार, नीरज मकवाना, अरूण मकवाना आदि उपस्थित थे।

श्रीभूरिया ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पूष्प-हार पहनाकर दी पूष्पांजली Reviewed by on . (अनिल श्रीवास्तव)झाबुआः’- क्षेत्रीय सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया आज दोपहर 01 बजें स्थानीय न्यायालय के सामने स्थित कोपल गार्डन में डाॅ. भीमराव अंबे (अनिल श्रीवास्तव)झाबुआः’- क्षेत्रीय सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया आज दोपहर 01 बजें स्थानीय न्यायालय के सामने स्थित कोपल गार्डन में डाॅ. भीमराव अंबे Rating:
scroll to top