श्रीनगर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीनगर से 340 हज यात्रियों का पहला जत्था सोमवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो गया।
हज अधिकारी फयाज अहमद लोन ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हज यात्रियों की पहली उड़ान आज (सोमवार) मदीना (सऊदी अरब) के लिए रवाना हो गई। विमान में 340 हज यात्री सवार हैं।”
मदीना के लिए पहला विमान सुबह 9.10 बजे रवाना हुआ, जबकि 340 हाजियों का एक अन्य जत्था दूसरे विमान से सोमवार अपराह्न् तीन बजे रवाना होगा।
फयाज ने बताया, “पहले पांच दिन एयर इंडिया के दो विमान रोज श्रीनगर से मदीना के लिए उड़ान भरेंगे और उसके बाद 31 अगस्त तक रोज एक विमान यहां से हज यात्रियों को ले जाएगा।”
इस वर्ष जम्मू एवं कश्मीर से 6,363 तीर्थयात्री हज यात्रा पर जाएंगे।
एयर इंडिया के स्थानीय निदेशक मुहम्मद इकबाल ने कहा, “बोईंग 777 आज (सोमवार) पहली बार श्रीनगर हवाईअड्डे पर उतरा। यह 340 तीर्थयात्रियों को ले जाएगा।”
उन्होंने कहा, “अधिकांश हज यात्री विमान से पहली बार सफर कर रहे हैं और इसलिए हमें उनका हर कदम पर यात्रा और अन्य जरूरतों को लेकर मार्गदर्शन करना होगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि खराब मौसम की वजह से हज यात्रियों की पहली उड़ान में निर्धारित समय से कुछ मिनट का विलंब हुआ। विमान को सुबह नौ बजे ही रवाना होना था।