श्रीनगर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीनगर-लेह राजमार्ग को चार महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद रविवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया।
सेना के 15 कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों ने वरिष्ठ नागरिकों और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों की उपस्थिति में राजमार्ग को दोबारा खोलने के लिए झंडी दिखाई।
434 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग समुद्र तल से 11,575 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रे के जरिए राज्य के लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ता है।
औपचारिक रूप से राजमार्ग को फिर से खोल दिए जाने की घोषणा के बाद सुरक्षा बलों के वाहनों सहित लद्दाख तक जरूरी सामानों को पहुंचाने वाले ट्रकों को इस पर से गुजरने की अनुमति दे दी गई।