श्रीनगर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर के लाल चौक से शिवसेना के दर्जनभर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। शिवसेना के ये कार्यकर्ता लाल चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश कर रहे थे।
शिवसेना के कार्यकताओं ने नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अबदुल्ला के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने कहा, “यदि फारुख अब्दुल्ला जम्मू एवं कश्मीर में सत्ता में आना चाहते हैं तो उन्हें अलगाववादियों की भाषा बोलना छोड़ देना चाहिए।”
शिवसेना के ये कार्यकर्ता अब्दुल्ला की चुनौती पर प्रतिक्रियास्वरूप राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जम्मू से आए थे। एनसी प्रमुख ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को दोबारा हासिल करना संभव नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा था कि जो लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की आजादी की बातें कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले लाल चौक आकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश करनी चाहिए।