जम्मू/श्रीनगर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। यहां गुरुवार को श्रीनगर और उधमपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाता श्रीनगर शहर के मतदान केंद्रों से दूर रहे, लेकिन उधमपुर में कठुआ, रियासी और उधमपुर में मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे।
उधमपुर क्षेत्र के कठुआ, रेयासी, उधमपुर, डोडा, किश्तवार और रामबन जिलों समेत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं में उत्साह दिखा।
वहीं, श्रीनगर लोकसभा सीट पर जहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहां ग्रामीण क्षेत्र के गांदरबल, बडगाम और श्रीनगर जिलों में इक्का-दुक्का मतदाता ही दिखाई दिए।
श्रीनगर शहर में मतदान केंद्र सुबह सुनसान नजर आए।
श्रीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों कांगन, गांदरबल, चरार-ए-शरीफ, खानसाहिब, बीरवाह और बडगाम में भी मतदान सुस्त है।
चुनाव अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में तेजी आएगी।
अलगाववादियों ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने का आान किया है।