श्रीनगर, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान के तहत विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और उनके बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मतदान किया। मतदान के दौरान हिंसा की खबर है।
श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले सोनवर क्षेत्र के बर्नहाल स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला और उनके बेटे ने मतदान किया। फारूख नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार हैं।
मीडिया से बातचीत में फारूख ने कहा, “मेरा अल्लाह और लोगों में विश्वास है। जो भी होगा 15 अप्रैल(मतगणना के दिन) को सामने आएगा।”
उन्होंने कहा, “हमने अपनी पूरी कोशिश की है। यदि मुझे उम्मीद नहीं होती तो मैं आपके सामने यहां खड़ा नहीं होता। ईश्वर की मर्जी से मैं जीतूंगा।”
उन्होंने कहा, “ऐसे सबूत मिले हैं कि सरकार मतदान में बाधा डालने की कोशिश कर रही है।”
उमर अब्दुल्ला ने उपचुनाव में हिंसा को लेकर जम्मू एवं कश्मीर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग मतदान करने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन इस तरह का माहौल पैदा किया जा रहा कि लोग बाहर नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने राज्य सरकार पर मतदान के लिए अनुकूल माहौल देने में विफलता का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “महबूबा मुफ्ती इस हालात के लिए जिम्मेदार हैं। प्रबंधन में गड़बड़ी है।”
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं 20 सालों से राजनेता हूं, लेकिन मैंने चुनाव और प्रचार के लिए इस तरह की खराब हालत कभी नहीं देखी।”
नेशनल कांफ्रेंस के नेता की यह टिप्पणी बडगाम जिले में मतदान विरोधी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष और गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने के बाद आई है।
निर्वाचन क्षेत्र में खराब मतदान की खबर है। इसमें अमीरा कदाल विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तक दो फीसदी, सोनावर में 1.78 फीसदी, बाटमालू में 1.47 फीसदी, जादीबल में 2.27 फीसदी, गांदरबल में 4.77 फीसदी और कंगन में 11.26 फीसदी मतदान की खबर है।
प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर उपचुनाव में ईवीएम में तोड़-फोड़ की और मतदाताओं को मतदान करने से रोका।
बडगाम में भीड़ ने बस को आग लगा दी और कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों को नुकसान पहुंचाया।
श्रीनगर/बडगाम सीट पर करीब 2,61,397 मतदाता हैं। इसके लिए 1,559 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।