मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता करण जौहर प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनका कहना है कि यह हिंदी फिल्म उद्योग को परिभाषित करती है।
मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता करण जौहर प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनका कहना है कि यह हिंदी फिल्म उद्योग को परिभाषित करती है।
करण ने यहां नई रोमांटिक कॉमेडी ‘शानदार’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, “जब भी मैं ‘शोले’ के बारे में बात करता हूं, यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी, तो मैं कहूंगा कि हमें बॉलीवुड नहीं कहना चाहिए इसे ‘शोले’ कहना चाहिए..यह हमें एक फिल्म बिरादरी के रूप में परिभाषित करती है।”
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 15 अगस्त को अपने 40 गौरवशाली साल पूरे कर रही है, वहीं करण ने यह भी बताया कि उन्होंने यह फिल्म 100 बार देखी है।
उन्होंने बताया, “मैंने ‘शोले’ 100 बार देखी है, और देश में रहने वाले सभी को यह देखनी चाहिए। मैंने हेमा मालिनी की तरह कांच पर नृत्य करने का प्रयास किया था और जब मैं घर वापस आया तो मेरी मां ने मुझे थप्पड़ मारा।”
बॉलीवुड में सबसे ‘शानदार’ (स्टाइलिस्ट) व्यक्तित्व के बारे में पूछे जाने पर करण ने जवाब दिया, फिल्म उद्योग में सबसे ‘शानदार’ व्यक्तित्व अमिताभ बच्चन हैं।
‘शोले’ के सितारे अमिताभ, धमेर्ंद्र और हेमा मालिनी हैं।