मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘शोरगुल’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कुछ कट के बाद हरी झंडी दे दी है। फिल्म 17 जून को रिलीज होगी।
24 एफपीएस फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म ‘शोरगुल’ असहिष्णुता पर आधारित है। इसमें जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं। पहले यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली थी।
फिल्म के निर्माता स्वतंत्र विजय सिंह ने एक बयान में कहा, “हमारी फिल्म का विषय-वस्तु और संदेश काफी दमदार है। हम इस फिल्म के माध्यम से राजनीति और सत्ता के खेल की सच्चाई सबके सामने लाने में कामयाब होंगे।”
विश्व हिन्दू परिषद के नेता मिलन सोम ने फिल्म ‘शोरगुल’ के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दिया। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से ‘गोधरा’ और ‘गऊ गंगा’ शब्द हटा दिए हैं।
फिल्म का निर्देशन जितेन्द्र तिवारी और पी. सिंह ने किया हैं। यह फिल्म राज्य में घटी घटनाओं -मुजफ्फरनगर, गोधरा, बाबरी विध्वंस पर आधारित है।
‘शोरगुल’ में संजय सूरी, नरेन्द्र झा, हितेन तेजवानी, एजाज खान, सुहा गिजन, अनिरुद्ध देव और दीपराज राणा हैं।
फिल्म का संगीत ललित पंडित ने दिया है। जबकि एक गाना पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा लिखा गया है।