अनिल सिंह-(भोपाल)- आज प्रदेश कॉंग्रेस कार्यालय में मांडवी चौहान ने महिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.मांडवी अपने निवास कोलार रोड से जुलूस की शक्ल में प्रदेश कार्यालय तक पहुँचीं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कराया पदभार ग्रहण
महिला कॉंग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने मांडवी चौहान को पद ग्रहण करवाया,इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.
इस अवसर पर पूर्व महिला अध्यक्ष अर्चना जायसवाल उपस्थित नहीं थीं,इस घटना को उनकी नाराजी समझा जा रहा है.
नियम विरुद्ध है यह पदभार ग्रहण
शोभा ओझा का पदग्रहण भी नियम विरुद्ध हुआ था ,यही मांडवी चौहान के पदग्रहण में भी अपनाया गया,जबकि होता यह है की पूर्व-अध्यक्ष ही पद नये अध्यक्ष को सौंपता है,कॉंग्रेस में पदों की छीना-झपटी और एकछत्र्राज्य की परंपरा बन गयी है ,संविधान यहाँ कोई मायने नहीं रखता.
बुलाया था नहीं आईं
शोभा ओझा ने बताया कि अर्चना जायसवाल जी को निमंत्रित किया गया था लेकिन वे क्यों नहीं आईं उनसे ही पूछिये.