श्रीनगर, 12 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को एक मुठभेड़ स्थल के निकट सुरक्षा बलों व पत्थरबाजों के बीच झड़प शुरू हो गई, जहां सुबह मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मार गिराए गए थे।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
जैसे ही सतीपोरा गांव में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर फैली युवक सड़कों पर निकल आए और सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस व पेलेट का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने कहा कि झड़प में सात प्रदर्शनकारियोंके घायल होने की सूचना है, जिसमें से तीन पेलेट से घायल हुए हैं।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान बशरत अहमद व तारिक अहमद के रूप में हुई है। तारिक अहमद, पहले स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) था।