मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई में राजग को भारी बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में फिर जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा और बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 623 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 187 अंकों से अधिक तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह में पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 39,076.28 पर खुला और 623.33 अंकों यानी 1.61 फीसदी तेजी के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,476.97 के ऊपरी और 38,824.26 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 90.95 अंकों की तेजी के साथ 11,748 पर खुला और 187.05 अंकों यानी 1.60 फीसदी तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,859 के ऊपरी और 11,658.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 294.87 अंकों यानी 20.1 फीसदी तेजी के साथ 14,945.24 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप सूचकांक 346.63 अंकों यानी 2.42 फीसदी तेजी के साथ 14,699.56 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (5.09 फीसदी), एलएंडटी (4.60 फीसदी), भारती एयरटेल (4.40 फीसदी), वीईडीएल (4.20 फीसदी) और टाटा मोटर्स (4.09 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में एनटीपीसी (0.54 फीसदी), एचसीएलटेक (0.46 फीसदी), टीसीएस (0.20 फीसदी) और हिंदुस्तानलीवर (0.10 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही और सर्वाधिक तेजी वाले पांच प्रमुख सेक्टरों में रियल्टी (4.18 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.98 फीसदी), दूरसंचार (3.56 फीसदी), औद्योगिक (3.56 फीसदी) और ऑटो (2.94 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कारोबार हुए 2,864 शेयरों में से 1,928 में तेजी जबकि 773 में मंदी रही और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।