मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.32 बजे 143.48 अंकों यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,248.90 पर और निफ्टी 39.90 अंकों यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,962.05 पर कारोबार कर रहा है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.04 अंकों की गिरावट के साथ 26469.42 पर खुला।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 7.3 अंकों की गिरावट के साथ 8,009.25 पर खुला।