मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। आर्थिक सुधारों के मुहाने पर खड़े भारत के शेयर बाजार पिछले सप्ताह सकारात्मक विदेशी निवेश और वैश्विक संकेतों के बावजूद सपाट बंद हुए। प्रमुख संवेदी सूचकांकों सेंसेक्स में 26.49 अंकों और निफ्टी में 44.65 अंकों की बढ़ोतरी रही।
बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक पिछले हफ्ते 26.49 अंकों यानी 0.09 फीसदी की वृद्धि के साथ 28,078.35 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.65 अंकों यानी 0.52 फीसदी वृद्धि के साथ 8,683.15 पर बंद हुआ।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 48.74 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट रही और यह 28,003.12 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 21.41 अंकों यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 27,981.71 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में बुधवार को ज्यादा गिरावट रही। सेंसेक्स 284.20 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 27,697.51 पर बंद हुआ।
गुरुवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई। सेंसेक्स में 16.86 अंकों यानी 0.06 फीसदी की तेजी रही और यह 27,714.37 पर बंद हुआ।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में उछाल देखा गया। सेंसेक्स 363.98 अंकों यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 28,078.35 पर बंद हुआ।
इस हफ्ते शुरुआती तीन दिनों में यानी एक अगस्त से लेकर तीन अगस्त के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1996.53 करोड़ रुपये का निवेश किया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में इस हफ्ते तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील (7.37 फीसदी), हीरो मोटोकार्प (7.11 फीसदी), बजाज आटो (5.84), मारुति सुजुकी (4.06), एक्सिस बैंक (3.55) में तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (6.37 फीसदी), ल्युपिन (3.80), एलएंडटी (2.91 फीसदी), एचडीएफसी (2.47) और इंफोसिस (0.61 फीसदी) शामिल रहे।
इस हफ्ते की प्रमुख आर्थिक गतिविधि में राज्यसभा ने बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर संबंधी संविधान संशोधन विधेयक पारित कर दिया। इससे देश भर में एकसमान कर ढांचा हो जाएगा। इसे लागू होने में हालांकि अभी वक्त है।