मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। शेयर बाजार के निवेशकों की नजर अगले हफ्ते देश-विदेश के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों टिकी रहेगी।
आगामी सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश और घरेलू संस्थागत निवेश के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और तेल के मूल्य पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
मौजूदा कारोबारी साल के तिमाही परिणाम जारी करने का दौर लगभग समाप्त हो चुका है। कुछ-एक प्रमुख कंपनियां ही आने वाले दिनों में अपने परिणाम जारी करेंगी। बुधवार 18 फरवरी को अंबूजा सिमेंट और शुक्रवार 20 फरवरी को सनोफी इंडिया अपने परिणाम जारी करेगी।
आगामी सप्ताह सरकारी तेल विपणन कंपनियों के शेयरों पर भी नजर रहेगी, क्योंकि ये कंपनियां मध्य फरवरी में ईंधन मूल्य में संशोधन करने का फैसला कर सकती हैं। तेल विपणन कंपनियां हर महीने के शुरू और मध्य में पिछले दो सप्ताह में आयातित तेल मूल्य के आधार पर ईंधन मूल्यों की समीक्षा करती हैं।
सोमवार 16 फरवरी को सरकार जनवरी 2015 के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी। दिसंबर 2014 के लिए यह दर 0.1 फीसदी थी।
आने वाले दिनों में आम बजट शेयर बाजार को प्रभावित करने वाली एक प्रमुख प्रेरणा रहेगी। बजट 28 फरवरी को प्रस्तुत होगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का पहला पूरे वर्ष का बजट होगा और इससे निवेशक अगले दो-तीन साल के लिए सरकार की कोशिशों की दिशा का अनुमान लगाएंगे।
निवेशक शेयर कारोबार से संबंधित विभिन्न कर और शुल्कों में होने वाले फेरबदल पर टकटकी लगाए रखेंगे।
वैश्विक आर्थिक मोर्चे पर सोमवार 16 फरवरी को जापान दिसंबर महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन आंकड़े जारी करेगा। जापान का केंद्रीय बैंक 17 और 18 फरवरी को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक करेगा। यूरोजोन के वित्त मंत्रियों की सोमवार को एक बैठक होगी, जिसमें ग्रीस कर्ज संकट पर चर्चा की जाएगी।