मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मजबूती का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 117.94 अंकों की मजबूती के साथ 27,324.00 पर और निफ्टी 38.15 अंकों की मजबूती के साथ 8,262.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.84 अंकों की मजबूती के साथ 27,233.90 पर खुला और 117.94 अंकों या 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 27,324.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,379.57 के ऊपरी और 27,159.76 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (2.39 फीसदी), एचडीएफसी (1.80 फीसदी), भारती एयरटेल (1.80 फीसदी), महिद्रा एंड महिंद्रा (1.42 फीसदी) और इन्फोसिस (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एनटीपीसी (2.05 फीसदी), वेदांता (2.01 फीसदी), कोल इंडिया (0.91 फीसदी), गेल (0.85 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.76 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.10 अंकों की बढ़त के साथ 8,240.30 पर खुला और 38.15 अंकों या 0.46 फीसदी मजबूती के साथ 8,262.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,279.20 के ऊपरी और 8,212.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 36.98 अंकों की मजबूती के साथ 10,563.92 पर और स्मॉलकैप 68.45 अंकों की मजबूती के साथ 11,040.79 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से 8 सेक्टरों में मजबूती रही। इनमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.81 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.67 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.65 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक मजबूती रही।
बीएसई के चार सेक्टरों रियल्टी (1.33 फीसदी), धातु में (1.05 फीसदी), बिजली (0.25 फीसदी) और तेल-गैस (0.06 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,455 शेयरों में तेजी और 1,234 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।